इतना लो थाली में,व्यर्थ नाजाए नाली में
〰〰〰〰〰〰〰〰
मैंने पूछा- ‘‘गुरुदेव, कहा जाता है कि जूठन छोड़ना पाप है, फिर भी बहुत लोग जूठन छोड़ते हैं? ऐसा क्यों?’’
गुरुजी- ‘‘बेटा! आजकल, अन्न हम पैसे से खरीदते हैं। इसलिये लोग उसकी तुलना पैसे से करते हैं।
जूठन छोड़ देते हैं और उसे फेंक देते हैं। किन्तु यह वास्तविकता नहीं है।
पैसे से अन्न, खरीदा नहीं जा सकता।
अन्न धरती माता अपनी छाती चीर कर देती है। कोई उसका अपमान करता है, तो धरती माँ दुःखी होती है और दूसरे जन्म में उसे अन्न के लिये तरसाती है।’’
अन्न का अपमान करने वालों को दंड देने के लिये प्रकृति उनके शरीर में रोग उत्पन्न कर देती है ।
पैसे होते हुए भी विभिन्न प्रकार के पेट के रोगों के कारन अन्न न खा पाते है न पचा पाते है ।
जर्मनी जैसे पश्चिमी देशों में यदि कोई जूठन छोड़ता है तो उसे 50$ फाइन देना पड़ता है ।
आज से हम संकल्प लेते क़ि हम थाली में जूठन नहीं छोड़ेंगे और दिखावे के लिऐ ब्याह शादी में व्यथृ नहीं करेगे और अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों को अन्न बचाओ अभियान के लिए प्रेरित करेंगे ।
बहुत सारी आबादी को अनाज का एक कण भी नसीब नहीं हो पाता है ।
अन्न ही जीवन है ।
क्या आप अन्न के सम्मान में अन्न बचाओ अभियान का यह सन्देश कम से कम 10 लोगों को भेजकर गरीब की सेवा तथा धरती माता की पूजा कर भगवान की सच्ची भक्ति कर सकते हो !
No comments:
Post a Comment