Sunday, 17 August 2014

पेनड्राइव को बना सकते हैं रेम. आज मैं आपके लिए एक

पेनड्राइव को बना सकते हैं रेम. आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूं जिसको जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ये एक ऐसी जानकारी है जिसका नॉलेज बहुतही कम लोगों कोहोता है। क्या आपको पता है कि जनरल उपयोग में आने वाले Pendrive को कम्प्यूटर में RAM (flash drive) की तरह उपयोग में लिया जा सकता है। ये तो आपको पता ही होगा कि कम्प्यूटर की स्पीड सबसे ज्यादाउसमें लगाई जाने वाली RAM की क्षमता पर निर्भर करती है यदि हमारे कम्प्यूटर में RAM की साइज बहुत ही कम है तोहमारा कम्प्यूटर धीरे चलेगा। ऐसी स्थिति में यदि हम एक्स्ट्रा RAM खरीदेंगे तो कम से कम 1000 से1500 रूपये तक खर्च हो जाएंगे लकिन अगर आप अपने Pendrive को RAM बनाना जानते हो तो आपका ये काम बहुत आसान हो जाएगा।आओ जानते है कि कैसे बनाया जाता है पेनड्राइव को रेम



1. सबसे पहले अपने Computer के USBपोर्ट में अपनी pen drive लगाइये ! (पेनड्राइव कम से कम 2 जीबी का होतो अच्छा रहेगा)

2. अब MyComputer के आइकन पर जाकरRight click कीजिये। और Properties विकल्प पर क्लिक कीजिये।

3. एक विण्डो ओपन होगी इसमें Advanced System Settings पर क्लिक करें। (यदि आप विण्डोज xp यूज करते हैं तो Advanced tab पर क्लिककरनाहोगा)

4. अब Advance Tab पर क्लिक कर Settings बटन पर क्लिक कीजिये।
5. Performance Option विण्डो खुलेगी जिसमेंAdvanced tab पर क्लिक कीजिये। और Virtual memory केअन्दर दिये गए Change बटन पर क्लिक कीजिये।

6. तब एक विण्डो खुलेगी जिसमें Automatically manage paging file size for all drives पर टिक (चैकमार्क) अगरलग रहा हो तो इसे हटा दीजिये। अब अपनी pendrive को दी गयी लिस्ट मेंसे सलैक्ट कीजिये। (जैसे कि मैंने अपनी पैनड्राइव को चुना है) अब custom size पर क्लिक कीजियेऔर वैल्यू दीजिए जो कि आपकी pendrive के खाली स्पेस के अनुसार दे सकते
हो।अब सैट बटन पर क्लिक करके ओके बटन पर क्लिक करें।
आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें ओके पर क्लिक करें।अब एक मैसेज और प्रस्तुत होगा जिसमें RestartNow बटन पर क्लिक करें।।।अब आपका कम्प्यूटर जब पुन: चालू होगा तो आपका पेनड्राइव रेम की तरह काम करेगा और सिस्टम की स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क देखने को मिलेगा।
Note -ध्यान रहे कम्प्यूटर जब रिस्टार्ट हो रहा हो तो पेनड्राइव कम्प्यूटर में लगा हुआ होना जरूरी है।

Wednesday, 13 August 2014

जब माँ रात को आती है और कहती हैं

जब माँ रात को आती है और कहती हैं~> "सोजा बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना" प्यार वो हैं ... जब हम tuition से वापस आये और पापा कहे-> "बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते" प्यार वो है.... जब भाभी कहेती हैं ->> "ओये हीरो; लड़की पटी की नही" प्यार वो हैं.... जब बहन कहती हैं->> "देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा" प्यार वो हैं.... जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-- >>> "चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं" प्यार वो है... जब दोस्त कॉल करके कहे--->> "ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया" यह है सच्चा प्यार। इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं;प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं। यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।

Saturday, 9 August 2014

Lehron se darr kar nauka paar nahi hoti,

Lehron se darr kar nauka paar nahi hoti, Himmat karne vaalon ki haar nahi hoti, Nanhi cheenti jab dana lekar chalti hai, Chadti deewaron par se saw baar fisalti hai, Mann ka vishwaas ragon mein sahas bharta hai, Chadkar girna,girkar chadna naak ragardta hai, Aakhir uski mehnat bekaar nahi hoti, Koshish karne vaalon ki haar nahi hoti! Dubkiyan samundar mein gotakhor lagata hai, Ja-ja kar khaali haath laut aata hai, Milte na sehej se moti paani mein, Behta duguna utsah isi hairani mein, Mutthi uski khaali har baar nahi hoti, Himmat karne vaalon ki haar nahi hoti! A-safalta ek chunauti hai swikaar karo, Kya kami reh gayi dekho aur sudhaar karo, Kuch kiye bina hi jai-jai kaar nahi hoti, Himmat karne vaalon ki kabhi haar nahi hoti!!

Tuesday, 5 August 2014

Mother: Son I'm sorry my

Mother: Son I'm sorry my husband is not your dad. I had an affair 23 years ago with a man . And that person is your real father." Son: Mum, what rubbish! How am I to deal with this? Mother: I am sorry he was my first love and I could not marry him.. 'cause we are from different religions. He is on the phone right now and wants to speak with his son, come talk to him." Son: No I am not speaking to any one. My dad is the only father I know and so will that be." Mother: Please don't be so upset. Just talk to him. Son: Ok, I will not commit anything. Phone: Morning Son, I am Mukesh Ambani. I am your real father. Son: Maa ki Aaaannkkhhh... Dad! Dad! Dad!!! Thank God! Ohhhhhhhhhhhh Thank God!!!!!! Luv u so much Dad!!!! I always knew there was something special about me.. Thank you soooo much mum. You are the best mum in d world!" Moral: Na Biwi Na Bachha ; Na Baap Bada Na Bhaiya ; The Whole thing is dat ki bhaiya Sabse Bada Rupaiya..