घूमती लहराती आयी गेंद और अंदरूनी किनारा लेकर बल्ले का यष्टि को लगभग चूमती निकल गयी विकेटकीपर ने बायीं ओर मारा गोता उछलती जाती गेंद को लपकने के लिए पर वह चली गयी पीछे छूते उसके दस्ताने एक पल में दो दो जीवनदान बच गया बल्लेबाज सीमा पर खड़ा क्षेत्ररक्षक दौड़ता लगाता छलाँग फिसलता पर रोक नहीं पाता गेंद को सीमा रेखा से पार जाने से चोटिल फिर वह बाहर चला जाता महत्वपूर्ण खिलाड़ी रक्षकदल का पता नहीं ठीक होकर कब वापस आ पायेगा बल्ले का नहीं यह किस्मत का अंदरूनी किनारा जैसे अब संयोग कि कोई पक्ष कोई विपक्ष में
No comments:
Post a Comment