Tuesday, 10 December 2013

Whats Your Birth Date ?

1. Ziddi 2. Hoshiyar 3. Duffer 4. Soft nature 5. Good person 6. Careless 7. Cruel 8. Hot 9. Loving 10. Emotional 11. Smart 12. beautiful 13. masoom 14. open mind 15. naughty 16. danger 17. romantic 18. selfish 19. sober 20. quit 21. awara 22. Chalaak 23. vehle 24. Xtra oridnry 25. pagal 26. respected soo sweet 27. Sb nu pyaar karan vala 28. honest 29. sb da dil jitney wale 30. love krne vale 31. Bewafa

Friday, 6 December 2013

भीतरी किनारा


घूमती लहराती आयी गेंद और अंदरूनी किनारा लेकर बल्ले का यष्टि को लगभग चूमती निकल गयी विकेटकीपर ने बायीं ओर मारा गोता उछलती जाती गेंद को लपकने के लिए पर वह चली गयी पीछे छूते उसके दस्ताने एक पल में दो दो जीवनदान बच गया बल्लेबाज सीमा पर खड़ा क्षेत्ररक्षक दौड़ता लगाता छलाँग फिसलता पर रोक नहीं पाता गेंद को सीमा रेखा से पार जाने से चोटिल फिर वह बाहर चला जाता महत्वपूर्ण खिलाड़ी रक्षकदल का पता नहीं ठीक होकर कब वापस आ पायेगा बल्ले का नहीं यह किस्मत का अंदरूनी किनारा जैसे अब संयोग कि कोई पक्ष कोई विपक्ष में

WHEN RELATIONSHIP IS

WHEN RELATIONSHIP IS WEAK, Simple words like"Thank You's, Sorry's, Welcome's, Good Bye's, No Prob's..."
make BIG Difference! "But when RELATIONSHIPS ARE STRONG,..
"Shut up! Get Lost, nonsense, idiot, or even go to hell"
will not have any impact! That's the BEAUTY OF STRONG Relation..♥♥♥ gud evening friends...

Tuesday, 3 December 2013

कमी निकालना, निंदा करना, बुराई करना आसान

राम राम सा आपका दिन मंगलमय हो ।
एक नगर
में एक मशहूर चित्रकार रहता था ।
चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और
उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस
किसी को, जहाँ भी इसमें कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।
जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी ।
यह देख वह बहुत दुखी हुआ।
उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था ।
तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उसके दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई ।
उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे ।
उसने अगले दिन यही किया ।
शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया ।
वह संसार की रीति समझ गया।
"कमी निकालना, निंदा करना, बुराई करना आसान, लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है".