Wednesday, 11 September 2013

Vande Mataram

राष्ट्र की जय चेतना का गान वंदे मातरम्।
राष्ट्रभक्ति प्रेरणा का गान वंदे मातरम् ।

राम के वनवास का है काव्य वंदे मातरम् ।
दिव्य गीता ज्ञान का संगीत वंदे मातरम् ॥

विरों के बलिदान का हूंकार वंदे मातरम् ॥
जनजन के हर कंठ का हो गान वंदे मातरम्

दुश्मन थरथर कांपे सुनकर नाद वंदे मातरम् ।
वीर पुत्रों की अमर ललकार वंदे मातरम् ॥



No comments:

Post a Comment