Wednesday, 31 December 2014

What is your year of birth??

What is your year of birth??
1983-Ugly
1984-Naughty
1985-Super
1986-Genius
1987-Lucky
1988-Handsome/ cute
1989-Attractive
1990-Angry
1991-Lovely
1992-Happy
1993-Hot
1994-Irresistab le
1995-Sweet
1996-In Love
1997-Smart


Which is your birth month ??
January =:> Bold & Rude
February = :> Lucky & loyal
March =:> Naughty & genuine
April =:> Caring & strong
May =:> Loving & practical
June =:> Romantic & curious
July =:> Adventurous & honest
August =:> Active & hard working
September:>Sensitive & pretty
October =:> Stylish & friendly
November :> Talented & creative
December :> Sensitive & Benevolent

Comment fast ...!!!

Tuesday, 30 December 2014

Happy New Year 2015

Happy New Year 2015
Kya Bharosa
Mobile Ka,
Battery Ka,
Charger Ka,
Network Ka,
Balance Ka,
Life Ka,
Time Ka,
Is Liye Meri Taraf Se
Advance Main
“Happy New Year 2015”

Hope This New Year Brings You -H Hopes For A Bright Future,
A- Affection And Love ,
P- Peace For The Heart ,
P- Prosperity That Is Unlimited ,

Y- Year Round Fun…

Sunday, 28 December 2014

आवश्यकता है गर्लफ्रेंड की!

आवश्यकता है गर्लफ्रेंड की!

पद : जूनियर गर्लफ्रेंड/
सहायक प्रेमिका

अनुभव : कम से कम दो लडको
की गर्ल
फ्रेंड रह
चुकी हो, तथा गर्ल फ्रेंड
के सभी दायित्वों में
पारंगत हो।

आयु : 18-25 वर्ष (अगर कोई लड़की/महिला
दिखने में अच्छी है, और
ज्यादा उम्र होने के बावजूद
इसी उम्र की लगती हो,
तो वह अप्लाई कर सकती है)।

लाभ तथा मानदेय :-
सकल मासिक।

• एक उपहार प्रति महिना
(अधिकतम
मूल्य रुपये
1000) (कोई मूल्यवान
धातु जैसे सोना, चांदी या
बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा
इत्यादि की अपेक्षा न रखे)।

• लक्ज़री बाइक में मुफ्त
सवारी (अधिकतम 1
घंटा प्रतिदिन)

• कुल्फी / आइसक्रीम/
चोकलेट , प्रतिदिन

• प्रतिदिन 50-100 रुपये
के समकक्ष मुफ्त नाश्ता
जैसे समोसा / ब्रेड पकोड़ा
इत्यादि

• हर रविवार मुफ्त मूवी
(ऊपर कोने वाली सीट पर)

• महीने में एक बार मुफ्त
''ब्रांडेड जीन्स /टी-शर्ट ''
अथवा ''स्कर्ट / टॉप ''
अथवा ''डिज़ाइनर
परिधान'' पसंदानुसार
(लेकिन पिछले
महीने का आचरण संतोष
जनक होने पर ही यह
सुविधा उपलब्ध है।)

• मिस्ड कॉल करने के लिए ,
फ़ोन चालू रखने हेतु 100
रूपये का रिचार्ज
प्रति महीना

जो लडकियाँ इस ऑफर
के लिए अपने आपको
उपयुक्त नहीं मानती हैं,
उन्हें मन छोटा करने की
कोई जरूरत नहीं है वो
''Suggest a friend''
सुविधा का लाभ उठा कर
अपनी सहेलियों को
सुझाव दे सकती हैं।

कृपया इस विज्ञापन के
तहत अपने
बायो-डाटा के साथ
आज ही आवेदन करें
(बिना फोटो कोई आवेदन
स्वीकार नहीं किया जायेगा)

नोट-हमारी कोई
शाखा नहीं है।

दारू का पहाङा:

दारू का पहाङा:

दारू एकम दारू - महफिल हुइ चालू

दारू दुनी गिलास - मजा आयेगा खास

दारू तिया वाईन - टेस्ट एकदम फाईन

दारू चौके बियर - डालो नेक्स्ट गियर

दारू पंजे रम - भूल जाओ गम

दारू छक्के ब्रांडी - खाओ चिकन हाँडी

दारू सत्ते व्हिस्की - काॅकटेल है रिस्की

दारू अठ्ठे बेवडा - लाओ सेव चिवडा

दारू नम्मे खंबा - ज्यादा हो गइ, थांबा

दारू दहाम चस्का - नेक्स्ट पार्टी किसका?

Wednesday, 24 December 2014

Give Respect & be eligible for respect..!

एक बार
संख्या 9 ने 8 को थप्पड़ मारा
8 रोने लगा...
पूछा मुझे क्यों मारा..?
9 बोला...
मैं बड़ा हु इसीलए मारा..
सुनते ही 8 ने 7 को मारा
और 9 वाली बात दोहरा दी
7 ने 6 को..
6 ने 5 को..
5 ने 4 को..
4 ने 3 को..
3 ने 2 को..
2 ने 1 को..
अब 1 किसको मारे
1 के निचे तो 0 था !
1 ने उसे मारा नहीं
बल्कि प्यार से उठाया
और उसे अपनी बगल में
बैठा लिया
जैसे ही बैठाया...
उसकी ताक़त 10 हो गयी..!
Give Respect &
be eligible for respect..!
जिन्दगीं में किसी का साथ काफी हैं,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास..
...क्या फर्क पड़ता हैं,
"अनमोल रिश्तों"
का तो बस "एहसास" ही काफी हैं !

Saturday, 20 December 2014

यहाँ सब कुछ बिकता है ,

यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!
बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!
तीन लोक में फेला है , फिर भी बिकता है बोतल में पानी!!!
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे...
टूट कर बिखर्र जाओगे ।
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।